सिनेमा की दिग्गज अदाकारा ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म जगत में शोक की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री पुष्पलता का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई यादगार किरदार निभाए और अपनी अनोखी अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

एक साधारण शुरुआत से लेकर सिनेमा की चमकती सितारा बनीं

अभिनेत्री पुष्पलता ने तमिल फिल्म ‘कोंगु नाडु थंगम’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें सारदा, बार मगले बार, नौमोन ओरु पेन, यारुक्कु सोंदम, थाये उनक्का, कर्पूरम, जीवनमसम और दर्शनम जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने अपने दौर के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया, जिनमें एमजीआर, शिवाजी गणेशन, जेमिनी गणेशन और मुथुरमन जैसे सितारे शामिल हैं।

रजनीकांत की सास के रूप में निभाया यादगार किरदार

पुष्पलता ने न केवल नायिका के रूप में बल्कि सहायक भूमिकाओं में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी। उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'नान अदुम्बु ऐली' में उनकी सास की भूमिका निभाई थी, जो एक खलनायिका का किरदार था। उनकी यह भूमिका आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

एवीएम राजन संग प्रेम विवाह, बनीं फिल्मी दुनिया की चर्चित जोड़ी

फिल्म 'नानुम ओरु पेन' की शूटिंग के दौरान पुष्पलता की मुलाकात अभिनेता और निर्माता एवीएम राजन से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली। उनकी दो बेटियाँ हैं, जिनमें से महालक्ष्मी ने भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया है।

वृद्धावस्था के कारण हुआ निधन, फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

काफी समय से बढ़ती उम्र के कारण पुष्पलता अस्वस्थ थीं और अंततः 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत में गम का माहौल है। कई फिल्मी सितारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News