फिल्म इंडस्ट्री से आई दुखद खबर: KGF ब्लॉकबस्टर फिल्म के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की लिफ्ट में फंसने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के 4 साल के बेटे की लिफ्ट में फंसने के कारण अचानक मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ उनके परिवार के लिए सदमे की वजह बना, बल्कि पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, कीर्तन का बेटा सोनार्श अपने माता-पिता की देखरेख के बिना लिफ्ट में चला गया। इसी दौरान लिफ्ट में फंसने की वजह से वह नीचे गिर गया और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आसपास के लोग उसे बचाने की कोशिश में जुटे, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि बचाया नहीं जा सका।

साउथ स्टार्स और पॉलिटिकल नेताओं का शोक

इस दुखद खबर पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी सोशल मीडिया पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कीर्तन और उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति जताई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार और सहयोगी भी इस अनहोनी घटना पर दुख व्यक्त कर चुके हैं।

कीर्तन की फिल्मी यात्रा

कीर्तन नादगौड़ा साउथ सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। उन्होंने ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और प्रभास की ‘सलार’ जैसी बड़ी फिल्मों में को-डायरेक्टर के रूप में योगदान दिया है। सूत्रों के अनुसार, कीर्तन जल्द ही बतौर डायरेक्टर एक बड़ी साउथ फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, जिसका निर्माण प्रशांत नील कर रहे हैं। फिलहाल इस परियोजना का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News