अमेरिका में जानें कैसे पकड़ा गया सिद्धू मूसेवाले को गोलियों से छलनी करने वाला कुख्यात गैंगस्टर Anmol Bishnoi, खुला रहस्य
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है। अनमोल बिश्नोई जिस पर ₹10 लाख का इनाम था उसे आज (बुधवार, 19 नवंबर, 2025 की सुबह) दिल्ली एयरपोर्ट पर लाए जाने की जानकारी मिली है।
अनमोल बिश्नोई पर लगे मुख्य आरोप
अनमोल बिश्नोई पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई ऑपरेशनों की जिम्मेदारी संभालता था। उस पर लगे मुख्य आरोप निम्नलिखित हैं:
सलमान खान के घर फायरिंग मामला: मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग की घटना में साजिश रचने का आरोप।
पूर्व NCP विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला: हत्या की साज़िश में शामिल होने का आरोप।
सिद्धू मूसे वाला की हत्या की साज़िश: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साज़िश में भी उसका नाम सामने आया था।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: खाना खा रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, दो महिला मजदूरों की मौ/त
अमेरिका में कैसे पकड़ा गया भानू?
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) शहर में पकड़ा गया था। उसके पकड़े जाने की कहानी भी नाटकीय है। यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट (यात्रा दस्तावेज़) चेक कर रहा था जिसके पास भानू नाम का भारतीय पासपोर्ट था। वीज़ा और पासपोर्ट की जांच के दौरान जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उस कंपनी का रेफरेंस लेटर देखा जिसके दम पर भानू अमेरिका पहुंचा था तो उन्हें शक हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और ₹10 लाख का इनामी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई था जिसने अमेरिका आने के लिए फर्जी दस्तावेज़ बनवाए थे। यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने तुरंत यह सूचना एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन) को दी जिसने भारतीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर अनमोल की गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की।
भारत लौटना क्यों है अहम?
अनमोल बिश्नोई का भारत लौटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वह गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है और गैंग के अंतर्राष्ट्रीय और बड़े ऑपरेशनों की कमान संभालता था। उससे पूछताछ के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पूरे नेटवर्क, फंडिंग, हथियारों की सप्लाई चेन और अन्य साज़िशों का खुलासा होने की उम्मीद है। कुछ साल पहले वह विदेश में पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ एक नाइट पार्टी में भी देखा गया था जिससे उसके अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की चर्चा हुई थी। अनमोल को साल 2024 में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था और तभी से वह यूएस एजेंसियों की कस्टडी में था।
