Srinagar Blast: श्रीगनर ब्लास्ट का खुला राज़! DGP ने बताई यह चौंकाने वाली वजह, बताया- आखिर क्यों हुआ धमाका?

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए भीषण विस्फोट जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी को लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात ने शनिवार को एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने इस घटना को "दुर्घटना" (Accidental Explosion) बताया है और किसी भी प्रकार की अटकलों (Speculations) से बचने की अपील की है।

विस्फोटकों की अस्थिर प्रकृति बनी वजह

डीजीपी नलिन प्रभात ने पुष्टि की कि यह विस्फोट फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक पदार्थों, रसायनों और रीजेंट्स की अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि नौगाम पुलिस स्टेशन के एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के दौरान 9 और 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे। यह बरामदगी बाकी बरामदगी की तरह पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से रखी गई थी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत बरामदगी के नमूनों को फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जाना था। बरामदगी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण एफएसएल (FSL) टीम पिछले दो दिनों से यह प्रक्रिया कर रही थी।

डीजीपी ने कहा, "बरामदगी की अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए एफएसएल टीम द्वारा नमूना लेने और उसे संभालने की प्रक्रिया अत्यंत सावधानी से की जा रही थी। हालांकि दुर्भाग्य से इसी दौरान कल रात लगभग 11.20 बजे एक आकस्मिक विस्फोट हो गया।"

 

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपनी Wife के साथ खोलें खाता, हर महीने पाएं ₹8,633 का जबरदस्त फायदा

 

हादसे में 9 लोगों की मौत और 32 घायल

डीजीपी नलिन प्रभात ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों का विवरण दिया। इस घटना में कुल नौ लोगों की जान चली गई। मृतकों में एसआईए (SIA) का एक सदस्य एफएसएल टीम के तीन कर्मचारी, दो क्राइम सीन फोटोग्राफर मजिस्ट्रेट की टीम में शामिल दो राजस्व अधिकारी और टीम से जुड़ा एक दर्जी शामिल हैं। इसके अलावा आस-पास के इलाकों के 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है।

 

 

पुलिस स्टेशन को भारी नुकसान

विस्फोट के कारण पुलिस स्टेशन की इमारत और आस-पास की संरचनाओं को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। डीजीपी ने कहा, "पुलिस स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा है और आस-पास की इमारतों को भी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की गंभीरता का आकलन किया जा रहा है।" डीजीपी ने अंत में कहा कि इस दुख की घड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है और घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News