Mata Vaishno Devi जाने वालों के लिए बड़ी खबर! अब यात्रा होगी और भी आसान, जानिए कैसे?
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 06:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी आने की उम्मीद है। एक नए नेशनल हाईवे (National Highway) का प्रस्ताव रखा गया है, जो हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच की यात्रा को न केवल सुगम बनाएगा, बल्कि 343 किलोमीटर तक की दूरी को भी कम कर देगा, जिससे भक्तों का बहुमूल्य समय बचेगा।
ये भी पढ़ें- लूट लो मौका! टाटा हैरियर और सफारी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए कौन से वेरिएंट पर कर सकते हैं कितनी बचत
फिलहाल 343 KM का है सफर
वर्तमान में हिमाचल के चंबा से वैष्णो देवी मंदिर (कटरा) तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जिसमें पठानकोट एक मुख्य पड़ाव होता है। मौजूदा रूट चंबा से पठानकोट (150 किमी) → पठानकोट से कटरा (180 किमी) → कटरा से दरबार (13 किमी) का है। इससे कुल दूरी लगभग 343 किलोमीटर की बनती है।

नया मार्ग बचाएगा समय और दूरी
प्रस्तावित नए मार्ग के तहत वैष्णो देवी की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। शुरुआती तौर पर दूरी में 5 किलोमीटर की कमी (343 से 338 किमी) दिख रही है। अधिकारियों का मानना है कि जब 130 किलोमीटर का प्रस्तावित नेशनल हाईवे पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो यह दूरी और भी कम हो जाएगी। प्रस्तावित रूट डलहौजी से सलूणी (65 किमी) → सलूणी से भद्रवाह (75 किमी) → भद्रवाह से कटरा (185 किमी) का है। इससे कुल दूरी लगभग 338 किलोमीटर की हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- रोहतास में संबोधन के दौरान विपक्ष पर गरजे खरगे, कहा- ‘मनुस्मृति' नहीं लागू होने देंगे, चाहे जान चली जाए
दोनों राज्यों को होगा फायदा
यह नया हाईवे सिर्फ वैष्णो देवी के भक्तों को ही लाभ नहीं पहुंचाएगा, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी दोहरा फायदा लेकर आएगा। इससे चंबा से वैष्णो देवी यात्रा सुगम होगी। उन्हें प्रसिद्ध मणिमहेश (Manimahesh) और चंबा घाटी की यात्रा करना आसान हो जाएगा। यह नेशनल हाईवे दोनों राज्यों के पर्यटन और यात्रा को एक नया आयाम देगा।
