Jalandhar में पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन! इस कुख्यात गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जालंधर देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहां थाना गोराया के अंतर्गत पुलिस टीम ने कुख्यात सोनू खतरी गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गोराया इलाके में हुई लूट चोरी और यहां तक कि गोलीबारी की कई बड़ी वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।

चोरी के वाहनों से देते थे वारदातों को अंजाम

गोराया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गैंग का सरगना सोनू खतरी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किया हुआ एक ट्रैक्टर और एक मारुति कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी इन्हीं चोरी किए गए वाहनों का इस्तेमाल गोराया क्षेत्र में लूटपाट और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते थे।

 

यह भी पढ़ें: “इस बार डर लग रहा है दुआ कीजिए…” दीपिका कक्कड़ के हेल्थ अपडेट पर शोएब हुए इमोशनल

 

लंबरदार पर फायरिंग का मामला भी सुलझा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने एक गंभीर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने हाल ही में मंडाली गांव के एक लंबरदार पर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था। गनीमत रही कि लंबरदार इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस का मानना है कि इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय इस आपराधिक गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। गोराया पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों और उनके सरगना सोनू खतरी को पकड़ने के लिए गहन छापेमारी कर रही है ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News