गोलियों की ठायं…ठायं… से दहला ये इलाका, कुछ ही सेकंड में खून से लथपथ हुआ कुख्यात...
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहां स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में ₹50,000 के इनामी और पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी वाकिफ को मुठभेड़ में मार गिराया गया। आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई इस कार्रवाई को प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण क्राइम ऑपरेशनों में से एक माना जा रहा है।
वाकिफ पर 44 से ज़्यादा मुकदमे
मुठभेड़ में मारा गया वाकिफ पूर्वांचल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था। वह आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, जौनपुर और आसपास के जिलों की पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द था। वाकिफ पर गौ तस्करी, चोरी, हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 44 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने और जिले बदलता रहता था।
यह भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड वाले हो जाओ सावधान! अगर नाम नहीं हटाया तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना
एसटीएफ ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम
लखनऊ स्थित एसटीएफ मुख्यालय को वाकिफ की गतिविधियों पर लगातार इनपुट मिल रहे थे। एसटीएफ के डिप्टी एसपी डी.के. शाही के नेतृत्व में एक विशेष टीम को उसकी निगरानी और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।
बुधवार देर शाम एसटीएफ को सटीक सूचना मिली कि वाकिफ रौना पार इलाके में अपने कुछ साथियों से मिलने पहुंचा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया और तुरंत इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
मुठभेड़ और बरामदगी
पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान क्या हुआ:
-
भागने की कोशिश: पुलिस की मौजूदगी का शक होते ही वाकिफ ने मौके से भागने की कोशिश की।
-
जवाबी फायरिंग: पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण (Surrender) करने की कई बार चेतावनी दी लेकिन उसने हथियार से फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ दौड़ लगा दी।
-
परिणाम: जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ और पुलिस की फायरिंग में वाकिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-
बरामदी: पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार वाकिफ लगातार पहचान बदलकर और तकनीक का उपयोग कर छिप रहा था। एसटीएफ ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से उसकी सटीक लोकेशन ट्रेस कर इस मुश्किल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
