'भारत माता की जय'...India vs भारत विवाद के बीच अमिताभ बच्चन का ट्वीट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में इंडिया और भारत को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार इंडिया को भारत में बदलने की तैयारी में है। इंडिया और भारत को लेकर छिड़ी जंग के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट में भारत माता की जय लिखा है।
अमिताभ बच्चन का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब संविधान में INDIA का नाम भारत किए जाने की चर्चा हो रही है। अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। यूज़र अमिताभ के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में किसी और बात का ज़िक्र नहीं किया है लेकिन यूजर्स इसे इंडिया और भारत की चल रही राजनीतिक बहस से ही जोड़कर देख रहे हैं।