दिल्ली में शनिवार से खोल दिए जाएंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार का फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने शनिवार से छठी कक्षा से सभी स्कूलों को शनिवार से खोलने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कल से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण के कारण राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।

PunjabKesari

18 द‍िसंंबर से स्कूल खोलने के निर्देश जारी
कमीशन की ओर से अनुम‍त‍ि म‍िलने के बाद द‍िल्‍ली के श‍िक्षा न‍िदेशालय की ओर से कल यानि 18 द‍िसंंबर से 6वीं कक्षा से सभी स्‍कूलों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। श‍िक्षा न‍िदेशालय की अत‍िर‍िक्‍त शि‍क्षा न‍िदेशक (स्‍कूल) डॉ. रीता शर्मा की ओर से आज शाम में आदेश भी जारी कर द‍िए गए है। बता दें कि, द‍िल्‍ली सरकार के श‍िक्षा व‍िभाग ने मांग की थी 8वीं से लेकर बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर तत्काल खोले जाएं।

वहीं, प्राइमरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूल 20 दिसंबर से खोलने का प्रस्ताव दिया था। लेक‍िन अब एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-NCR में स्‍कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत दे दी है। बताते चलें कि द‍िल्‍ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते लेवल के चलते और स्‍कूली छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए राजधानी के स्‍कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब प्रदूषण से लगातार सुधरते हालातों के बाद अब द‍िल्‍ली सरकार ने स्‍कूलों को खोलने की तैयारी की है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News