Summer Holidays: 25 अप्रैल से सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब खुलेंगे दोबारा स्कूल

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  गर्मी से तपते प्रदेश में बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर आई है। आसमान छूते तापमान और लू के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। यह निर्णय प्रदेशभर के सरकारी, निजी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, शिक्षकों पर नहीं होगा लागू
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में बताया गया कि प्रदेश में पड़ रही अत्यधिक गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके संभावित दुष्प्रभाव को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों की तारीखों में आंशिक संशोधन किया गया है। नए आदेश के तहत 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। हालांकि, यह आदेश केवल छात्रों के लिए लागू होगा - शिक्षकों को अभी स्कूल स्तर पर अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।

टूटे पुराने रिकॉर्ड, पारा 44 डिग्री के करीब
राज्य के कई हिस्सों में इस सीजन की सबसे तेज गर्मी दर्ज की गई है। रायपुर, बीकानेर और अन्य शहरों में तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया, जिससे लू जैसे हालात बन गए हैं। बच्चों के स्कूल आने-जाने और कक्षाओं में बैठने के दौरान स्वास्थ्य पर खतरे की आशंका को देखते हुए अवकाश घोषित करना प्रशासन के लिए जरूरी हो गया था।

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक उठी थी मांग
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्कूलों में अवकाश की मांग को लेकर पोस्ट और टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई थी। कई अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की थी। रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने की सिफारिश की थी। अब जब छुट्टियों की घोषणा हो गई है, तो छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News