एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल बनीं संयुक्‍त राष्‍ट्र में महिला प्रवक्ता, बोलीं-यह मेरे लिए

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र में एयर इंडिया की महिला पायलट कैप्‍टन जोया अग्रवाल भारत का मान बढ़ाएंगी। कैप्‍टन जोया अग्रवाल संयुक्त राष्ट्र में जेनरेशन इक्वलिटी के तहत महिला प्रवक्ता चुनी गई हैं। इस सम्मान पर  कैप्‍टन जोया अग्रवाल ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्‍यशाली हूं जो संयुक्त राष्ट्र महिला जैसे मंच पर अपने देश और एयर इंडिया के ध्वजवाहक का प्रतिनिधित्व करूंगी। जोया ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है।

PunjabKesari

कैप्‍टन जोया अग्रवाल ने कहा कि मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे इतना बड़ा अवसर मिला है। कैप्टन जोया ने अपनी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार और एयर इंडिया को धन्यवाद दिया है। कैप्टन जोया ने कहा कि मैं हमारी सरकार की आभारी हूं कि मुझे इस वर्दी में देश की सेवा करने का अवसर मिला है, साथ ही अपनी एयर इंडिया की भी आभारी हूं जिसने मुझे संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं के वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए यहां तक पहुंचने की इजाजत दी। 

PunjabKesari

8 साल की उम्र में ही आसमान में उड़ने का था सपना
कैप्‍टन जोया ने कहा कि वह 8 साल की थीं जबसे सितारों को छूने का सपना देखना शुरू कर दिया था। जोया ने कहा कि वह आसमान में उड़ना चाहती थी और आज एयर इंडिया की कमांडर हैं। जोया पूरी दुनिया में बोइंग 777 विमान उड़ा रही हैं। कैप्‍टन जोया ने कहा कि जब आप अपनी आंतरिक आवाज पर भरोसा करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं होता। जोया ने कहा कि हर महिला को सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए खुद पर विश्वास करना चाहिए।

 

कैप्टन जोया अग्रवाल एयर इंडिया में कमर्शियल पायलट और कमांडर हैं। उन्होंने एयर इंडिया के साथ इस साल जनवरी में किसी भी एयरलाइन द्वारा भारत के लिए सबसे लंबी नॉन-स्टॉप कामर्शियल फ्लाइट उड़ाकर विमानन में इतिहास रचा था। इन दिनों  कैप्टन जोया अग्रवाल एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की फ्लाइट की कमान संभाल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News