तपती दिल्ली में एयर इंडिया की लापरवाही, बिना AC के विमान में घंटे भर पसीने से तरबतर हुए यात्री, देखें Video

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं जहां पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। इस जानलेवा गर्मी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2521 में यात्रियों को रविवार को करीब एक घंटे तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) के बैठना पड़ा जिससे वे गर्मी से बुरी तरह बेहाल हो गए। शाम 4 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में यात्रियों का सफर शुरू होने से पहले ही कष्टदायक बन गया।

RJD नेता ने जारी किया वीडियो

इस फ्लाइट में सवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ऋषि मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर यात्रियों की पीड़ा को बयां किया। वीडियो में ऋषि मिश्रा पसीने से तरबतर दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं, "यह पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट है। आज 18 मई है और शाम के 4 बजे हैं। हम पिछले एक घंटे से बिना एयर कंडीशनिंग के विमान के अंदर बैठे हैं। आप देख सकते हैं कि हमें कितना पसीना आ रहा है। बच्चे परेशान हैं कई लोग परेशान हैं लेकिन इस मामले को देखने वाला कोई नहीं है।"

वीडियो में अन्य यात्री भी गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हाथ से पंखा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल उठा रहे हैं।

 

 

 

एयर इंडिया का रटा-रटाया जवाब

इस गंभीर मामले पर एयर इंडिया ने हमेशा की तरह एक औपचारिक प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एयर इंडिया ने लिखा, “हम अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को अत्यंत महत्व देते हैं और इस मामले की पूरी तरह से समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त हमारी टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया गया है।” हालांकि एयर इंडिया ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यात्रियों को इतनी देर तक बिना AC के क्यों बैठना पड़ा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

दिल्ली में प्रचंड गर्मी का कहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो ऐसी स्थिति में यात्रियों को बिना AC के विमान में बैठाना एयर इंडिया की संवेदनहीनता को दर्शाता है। यह घटना एयरलाइन की लापरवाही और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उदासीन रवैये को उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News