‘सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है...’ भारत की एयर स्ट्राइक पर बोले बाबा बागेश्वर

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के लगभग दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को धूल में मिला दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में पल रहे जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर भी शामिल थे। भारत की इस साहसिक एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो काफी तीखी और स्पष्ट है।

सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है….

'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी फेसबुक पोस्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक शक्तिशाली संदेश लिखा - सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है। जय हिंद, जय मां भारती, जय श्री राम.. इससे पहले भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बाबा बागेश्वर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सिंदूर उजाड़ने वालों को हमारी वीर सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत की शेरनियों ने पाकिस्तान में घुसकर यह कर दिखाया है।

 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना का जंगल बना रणभूमि, IED ब्लास्ट में 5 शहीद, जवाबी फायर में 8 नक्सली ढेर

 

मसूद को होगा अपनों के दर्द का एहसास

इतना ही नहीं आतंकी मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब मसूद अजहर को पता चलेगा कि अपनों का दर्द कैसा होता है। उन्होंने कहा कि इस आतंकी ने न जाने कितने परिवारों की खुशियां छीन ली थीं इसलिए उसे सबक सिखाना बहुत जरूरी था। मसूद अजहर के कथित बयान 'मैं भी मर जाता' पर बाबा बागेश्वर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई न कोई तो रोने वाला भी चाहिए। अपनी आंखों से वह देख तो पा रहा है कि कार्रवाई क्या होती है। किसी का घर उजाड़ने पर कैसा लगता है अब उसे यह महसूस करने दीजिए।

बाबा बागेश्वर के इन बयानों से स्पष्ट है कि वे 'ऑपरेशन सिंदूर' से संतुष्ट हैं लेकिन उनका हल्दी, मेहंदी बाकी है वाला बयान यह संकेत देता है कि भारत को अभी और भी कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके और पाकिस्तान को उसकी हर नापाक हरकत का करारा जवाब दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News