तेज प्रताप यादव की पायलट ट्रेनिंग हुई चर्चा में, क्या वाकई उड़ सकते हैं फाइटर प्लेन? जानिए पूरी सच्चाई
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ गई है। इस माहौल में एक राजनीतिक चेहरा अचानक सोशल मीडिया पर छा गया है। ये हैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव। उन्होंने खुद को देश सेवा के लिए तैयार बताते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
क्या कहा तेज प्रताप यादव ने?
तेज प्रताप यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर और एक लाइसेंस की फोटो साझा की है। साथ ही उन्होंने लिखा: "अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं हर वक्त देश सेवा के लिए तैयार हूं। मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए जान भी जाए तो इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा। जय हिंद!" उनकी यह पोस्ट 'ऑपरेशन सिंदूर' के तुरंत बाद सामने आई और देशभर के युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तेज़ी से वायरल हो गई। कई लोग उनकी देशभक्ति की भावना की सराहना कर रहे हैं।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद...#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7
कहां से ली तेज प्रताप ने पायलट ट्रेनिंग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने बिहार के एक फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से पायलट की ट्रेनिंग ली थी। हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में करियर नहीं बनाया लेकिन अब उन्होंने यह संकेत दिया है कि वह अपने इस कौशल को देश सेवा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। तेज प्रताप द्वारा साझा की गई तस्वीर में जो लाइसेंस नजर आ रहा है, उस पर "उड़न रेडियो टेलीफोन प्रचालक लाइसेंस (निर्बंधित)" लिखा हुआ है। इसका मतलब है कि यह लाइसेंस विमान में रेडियो संचार संचालित करने के लिए है, न कि फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए। यह एक सामान्य लाइसेंस होता है जो प्राइवेट पायलट या ट्रेनी पायलट को दिया जाता है।
क्या फाइटर प्लेन उड़ा सकते हैं तेज प्रताप यादव?
फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए भारतीय वायु सेना की स्पेशल ट्रेनिंग और चयन प्रक्रिया होती है। इसके लिए फिजिकल फिटनेस, साइकोलॉजिकल टेस्ट और स्पेशल टेक्निकल नॉलेज जरूरी होता है। तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वह उन्हें नागरिक उड्डयन (civil aviation) के अंतर्गत सीमित उड़ान की अनुमति देता है। इसलिए फाइटर प्लेन उड़ाने की पात्रता की बात करें तो अभी वह उस स्तर पर नहीं आते।
देशभक्ति का माहौल और सोशल मीडिया की भूमिका
तेज प्रताप यादव की पोस्ट ऐसे समय में आई जब देश 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर गर्व कर रहा है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट करके तबाह कर दिया। यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद की गई थी जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस स्ट्राइक के बाद देशभर में एकजुटता और सेना के समर्थन का माहौल बन गया। इसी दौरान तेज प्रताप का बयान सामने आया जो सोशल मीडिया पर देशभक्ति के जज्बे को और मजबूत करता दिखा।