फुटबॉल के बाद अब IPL पर सऊदी अरब की नजर, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इन्वेस्ट करना चाहते हैं क्राउन प्रिंस
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 09:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सऊदी अरब अब धीरे-धीरे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में अपने पैर जमाने की कोशिश में है। ऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी हिस्सेदारी में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 30 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। सऊदी अरब ने पहले से ही फुटबॉल और गोल्फ में अरबों का निवेश कर रखा है। नेमार और रोनाल्डो जैसे कई बड़े नाम करोड़ों की फीस पर लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं।
ब्लूमबर्ग कि रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने अपने इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में भारत सरकार के अधिकारियों को बताया है। प्लान यह है कि आईपीएल को एक कंपनी के रूप में ट्रांसफर किया जाएगा। इसकी वैल्यूएशन करीब 30 अरब डॉलर होगी। इसके बाद सऊदी अरब इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। सऊदी अरब ने 5 अरब डॉलर के साथ महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। सूत्रों के अनुसार, जब क्राउन प्रिंस सितंबर में भारत आए थे, तब यह चर्चा हुई थी।
जल्द ही डील करना चाहता है सऊदी अरब
सऊदी अरब चाहता है कि फुटबॉल की लीग्स की तर्ज पर आईपीएल का दूसरे देशों में भी विस्तार हो। सऊदी अरब जल्द ही इस सौदे को करना चाहता है। वहीं, भारत सरकार और बीसीसीआई पूरे विचार-विमर्श के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे। सूत्रों के अनुसार, सरकार अगले साल के आम चुनावों के बाद ही इस प्रस्ताव पर कोई फैसला लेगी। इस समय बीसीसीआई की अध्यक्षता जय शाह कर रहे हैं, जो देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। सलमान IPL में 5 बिलियन डॉलर (करीब 41 हजार करोड़ रुपए) का निवेश कर लीग को डोमेस्टिक की जगह ग्लोबल क्रिकेट लीग बनाना चाहते हैं। IPL दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में से एक है। BCCI हर IPL मैच से करीब 118 करोड़ रुपए कमाता है।
2027 तक के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की लग चुकी बोली
रिपोर्ट के अनुसार, स्पोर्ट्स में किये गए दूसरे निवेशों की तर्ज पर सऊदी अरब का सॉवरेन वेल्थ फंड आईपीएल में निवेश करना चाहता है। इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन हर साल 8 हफ्तों तक चलता है। बिडर्स ने साल 2027 तक के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए 6.2 अरब डॉलर की बोली लगाई हुई है। यानी 1.5 करोड़ डॉलर प्रति मैच। यह रकम अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग के 1.7 करोड डॉलर के करीब और ईपीएल से ज्यादा है।