‘शादी भी हो जाएगी, इतनी क्या जल्दी है...’ लेकिन IPL नहीं छूटना चाहिए! मंडप से वायरल हुआ दुल्हे का वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी के दौरान IPL मैच देखने में बिज़ी है। वीडियो में दूल्हा पूजा के समय अपनी नजरें अपने फोन पर गड़ाए बैठा है, जबकि शादी की रस्में चल रही होती हैं। इस अतरंगी हरकत ने वीडियो को वायरल बना दिया है।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by desikhabari (@desikhabari)

>

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में दूल्हा शादी के दौरान एक रस्म के लिए बैठा हुआ है, लेकिन उसकी पूरी तवज्जो पूजा-पाठ के सामान पर नहीं, बल्कि अपने फोन पर चल रहे IPL मैच पर है। वीडियो बनाने वाले ने जब जूम करके दूल्हे के फोन को दिखाया, तो पता चला कि दूल्हा मैच का पूरा लुत्फ उठा रहा था।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर desikhabari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा गया है, "शादी तो होती रहेगी, पर IPL नहीं छूटना चाहिए।" वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों का ध्यान खींचा। कुछ यूजर्स ने दूल्हे को असली क्रिकेट फैन कहा, तो कुछ ने मजेदार कमेंट्स किए, जैसे- "सट्टा प्लेयर" या "क्रिकेट फैन हर जगह क्रिकेट देख सकते हैं।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News