Modi का सऊदी दौरा: क्राउन प्रिंस के साथ करेंगे 'सीक्रेट मीटिंग', जानें क्या होंगे बड़े 'समझौते'?
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। 22 और 23 अप्रैल को होने वाली इस यात्रा में मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेता रक्षा, ऊर्जा, निवेश और सुरक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भी भाग लेंगे।
मुलाकात के प्रमुख बिंदु
➤ ऊर्जा सहयोग: तेल और गैस के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।
➤ निवेश: सऊदी अरब से भारत में निवेश बढ़ाने पर बात होगी।
➤ रक्षा और सुरक्षा साझेदारी: दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और रक्षा सौदों पर चर्चा होगी।
➤ भारतीय कामगार: पीएम मोदी जेद्दा में एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और वहां काम कर रहे भारतीय कामगारों से बातचीत करेंगे।
यह दौरा तब हो रहा है जब भारत में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विवाद चल रहा है। विपक्ष और मुस्लिम समुदाय इस कानून का विरोध कर रहे हैं। इस कानून में वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार के अधिकारों को बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर किसका चलता है VIP 'राज'? कौन हैं वो खास लोग जिनकी नहीं होती चेकिंग?
वक्फ विवाद पर सवाल
विदेश सचिव विक्रम मिसरी से जब यह पूछा गया कि क्या मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच वक्फ विवाद पर चर्चा होगी तो उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने इस मुद्दे को आधिकारिक रूप से नहीं उठाया है इसलिए बातचीत में यह मुद्दा शामिल नहीं होगा।
रक्षा सौदों की संभावना
दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ रहा है। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास किए हैं और स्टाफ स्तर पर भी बातचीत हुई है। भारत सऊदी अरब को रक्षा सामग्री का निर्यात कर रहा है। पिछले साल 225 मिलियन डॉलर के गोला-बारूद के निर्यात का समझौता हुआ था। इस दौरे में भी कई रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
मोदी की यह यात्रा भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।