दुर्घटनाओं के कभी न भरने वाले घाव देकर जा रहा वर्ष 2016
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली : अतीत का पन्ना बनने जा रहा वर्ष 2016 महाराष्ट्र के रायगढ़ में पिकनिक मना रहे 14 छात्रों के डूबने, पुत्तिंगल मंदिर अग्निकांड में 100 से अधिक लोगों की मौत, इंदौर पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने पर 150 से अधिक लोगों की जान जाने तथा अाेडिशा के एक अस्पताल में आग लगने से 24 लोगों के मारे जाने जैसे कभी न भरने वाले घाव देकर जा रहा है। साल के दूसरे महीने फरवरी की पहली तारीख को ही महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मशहूर मुरूड-जंजीरा बीच पर पिकनिक मनाने पहुंचे पुणे के एक कालेज के 18 विद्यार्थी समुद्र में तैरने गए और तेज लहरों में बह गए। इनमें से 14 छात्रों की डूबने से मौत हो गई।
बस पलटने से 41 लोगों की गई थी जान
3 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर के उत्तर में 19,000 फुट की उंचाई पर स्थित एक सैैन्य चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से एक जेसीओ सहित 9 सैनिक मारे गए लेकिन लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पाड को जीवित निकाल लिया गया। 7 दिन तक मौत से जूझने के बाद 11 फरवरी को कोप्पाड ने दम तोड़ दिया। 5 फरवरी को दक्षिण गुजरात के नवसारी में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस सूपा गांव के पास पूर्णा नदी में डूब गई जिससे 41 लोगों की जान चली गई।
फलाईओवर गिरने से 24 लोगों की हुई थी मौत
कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में 31 मार्च को एक निर्माणाधीन फलाईओवर का लगभग 60 मीटर लंबा हिस्सा अचानक गिर गया था और कई लोग इसके नीचे दब गए थे। हादसे में 24 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। केरल के कोल्लम में 10 अप्रैल को करीब 100 साल पुराने पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में आतिशबाजी के दौरान आग लग गई जिससे 111 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए।
महाराष्ट्र में 31 मई को वद्रधा जिले के पुलगांव स्थित देश के सबसे बड़े आयुध डिपो में भीषण आग लगने से 2 सैन्य अधिकारियों सहित 18 रक्षा कर्मियों की मौत हो गई। मेघालय में 14 जून को गुवाहाटी जा रही एक बस पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के सोनापुर इलाके में एक राजमार्ग से खाई में जा गिरी जिससे 29 व्यक्ति मारे गए।