पिछले छह महीनों में एयर इंडिया को मिले 9 कारण बताओ नोटिस, एक उल्लंघन पर कार्रवाई पूरी: सरकार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्यसभा को सूचित किया है कि पिछले छह महीनों में एयर इंडिया के खिलाफ पांच सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से एक उल्लंघन पर प्रवर्तन कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है।

यह जानकारी राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सांसदों के प्रश्नों के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की दुर्घटना संबंधी विश्वसनीयता रिपोर्टों में पिछले छह महीनों में कोई नकारात्मक रुझान नहीं दिखा है। हालांकि, सुरक्षा उल्लंघनों के मद्देनजर एयर इंडिया को नोटिस जारी किए गए हैं।

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सख्ती

पिछले महीने अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान का हादसा हुआ था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई और 81 लोग घायल हुए थे। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और दुर्घटना मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में हुई थी। इस हादसे में 241 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति बच पाया।

इस हादसे के बाद नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए।

विमान निरीक्षण में मिली मामूली खामियां

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि एयर इंडिया के कुल 33 विमानों में से 31 परिचालन विमानों का निरीक्षण किया गया। इनमें 8 विमानों में मामूली खामियां मिलीं, जिन्हें ठीक करने के बाद फिर से परिचालन की अनुमति दे दी गई। बाकी 2 विमान निर्धारित रखरखाव के अधीन हैं।

हादसे की पूरी जांच जारी

अहमदाबाद विमान हादसे के कारणों की जांच के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि अधिकारियों द्वारा हर पहलू की गहन जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News