एयर इंडिया दुर्घटना पर विमानन मंत्री ने कहा- सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार, ''अटकलें न लगाएं''
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयर इंडिया दुर्घटना की शुरुआती रिपोर्ट में किसी भी तरह के पक्षपात होने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने पश्चिमी मीडिया पर अपनी "अपनी कहानी गढ़ने" का आरोप लगाया। सोमवार को राज्यसभा में बोलते हुए नायडू ने जनता और मीडिया से अपील की कि वे जल्दबाजी में किसी भी नतीजे पर न पहुंचें। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद अंतिम रिपोर्ट भारत की सबसे बुरी विमानन दुर्घटनाओं में से एक के कारणों की पूरी और स्पष्ट तस्वीर पेश करेगी।
सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच नायडू ने कहा, "विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पारदर्शी तरीके से जांच कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने कई लेख देखे हैं न केवल भारतीय मीडिया द्वारा बल्कि पश्चिमी मीडिया द्वारा भी जो अपने दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।"
बाद में कांग्रेस सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के साथ युद्धविराम समझौते के बार-बार किए गए दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगने के लिए राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।
दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट
इस दर्दनाक दुर्घटना में 260 लोगों की जान चली गई थी। शुरुआती जांच रिपोर्ट से पता चला है कि AI 171 विमान के अहमदाबाद से उड़ान भरने के सिर्फ तीन सेकंड बाद ही दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी। रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि ईंधन नियंत्रण स्विच (जो इंजन में ईंधन के बहाव को नियंत्रित करते हैं) में बदलाव अनजाने में हुआ था या जानबूझकर।
रिपोर्ट में एक पायलट द्वारा दूसरे से यह पूछने का जिक्र है कि उसने ईंधन की आपूर्ति क्यों बंद कर दी, जबकि दूसरे ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया। इस बातचीत का पूरा ट्रांसक्रिप्ट (रिकॉर्डिंग का लिखित रूप) अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के आकलन का हवाला देते हुए एक सिद्धांत बताया गया है कि ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग से संकेत मिलता है कि कैप्टन ने ईंधन नियंत्रण स्विच बंद कर दिए थे।
विमानन मंत्री ने इस बात पर जोर दिया, "हम जांच को तथ्यों के आधार पर देख रहे हैं। हम सच्चाई के साथ खड़े होना चाहते हैं. और यह तभी सामने आएगा जब जांच पूरी हो जाएगी।"