राजस्थान: 9 साल की बच्ची ने स्कूल में खोला टिफिन अचानक आया हार्ट अटैक, हंसती खेलती मासूम जिंदगी एकदम से हो गई खामोश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 08:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 9 साल की एक मासूम बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली प्राची कुमावत को यह अटैक उस वक्त आया, जब वह स्कूल में इंटरवल के दौरान टिफिन खोल रही थी। बच्ची अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना सीकर जिले के दांता कस्बे स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की है। मृतक बच्ची प्राची कुमावत भोमियाजी की ढाणी की रहने वाली थी। स्कूल के प्रिंसिपल नंदकिशोर ने बताया कि प्राची को उसके पिता पप्पू कुमावत खुद स्कूल छोड़ने आए थे। वह तीसरी कक्षा पास कर चौथी कक्षा में आई थी और पढ़ाई में बेहद होशियार थी।
सीकर किया गया रेफर, लेकिन बच्ची नहीं बच सकी
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब स्कूल में इंटरवल हुआ, तो प्राची अन्य बच्चों के साथ खाना खाने के लिए गई। तभी टिफिन खोलते समय वह अचानक नीचे गिर गई और बेहोश हो गई। उसके गिरते ही क्लास में हड़कंप मच गया। बच्चों ने शोर मचाया तो शिक्षक मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल लेकर गए।दांतारामगढ़ सीएचसी के प्रभारी डॉ. आर.के. जांगिड़ ने बताया कि बच्ची को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसे कार्डियक अरेस्ट आया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बच्ची को हल्का सर्दी-जुकाम था
परिजनों का कहना है कि प्राची बिल्कुल स्वस्थ थी और उसे किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों से उसे हल्का सर्दी-जुकाम था। पिता पप्पू कुमावत ने बताया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। प्राची पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी काफी सक्रिय थी और हमेशा हंसती-खेलती रहती थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में हार्ट अटैक की घटनाएं बेहद दुर्लभ होती हैं, लेकिन बदलती जीवनशैली और स्वास्थ्य संबंधी अनदेखी इसके पीछे एक संभावित कारण हो सकते हैं।