40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, 24 घंटे से लड़ रहा जिंदगी से जंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के देवास जिले के उमरिया गांव में एक 4 साल का बच्चा 40 फीट के गहरे बोरवेल में जा गिरा। बच्चे को बाहर निकालने के लिए पिछले 10 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। बचाव अभियान में सेना के विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है। लगभग तीस फीट की गहराई पर फंसे बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही नली के माध्यम से दूध आदि भी मुहैया कराया गया। 
PunjabKesari
कन्नौद तहसील के तहत आने वाले इस गांव के एक खेत में कल सुबह साढ़े 11 बजे एक किसान भीमसिंह कोरकू का 4 साल का बेटा रोशन खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। बच्चा इस 100 फीट गहरे बोर में करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। इस दौरान मासूम रोते हुए बोल रहा था पापा बचा लो। सूत्रों के अनुसार बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल के बाजू में समानांतर गड्ढा खोदा गया है। वहीं बच्चे की देखरेख के लिए कैमरे की मदद से उसकी स्थिति पर निगरानी भी रखी जा रही है। बच्चे को बचाने के अभियान में जिला पुलिस और प्रशासन के अलावा भोपाल से राहत एवं बचाव कार्य में दक्ष सेना के जवानों को बुलाया गया है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News