Dubai: सिर्फ 4 घंटे में कर दिया कमाल! बीच सड़क के गड्ढे को चकाचक किया, VIDEO ने उड़ाए होश

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई में सड़क मरम्मत की रफ्तार देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि शहर के बीचोंबीच बने बड़े गड्ढे को शिकायत मिलने के सिर्फ 2 घंटे के भीतर भरकर सड़क को बिल्कुल नया बना दिया गया। जिसमें दिखाया गया है कि रोड के बीचोंबीच बने एक ‘महागड्ढे’ को शिकायत के महज 120 मिनट के भीतर न सिर्फ भर दिया गया, बल्कि सड़क को ब्रांड न्यू बना दिया गया।

भारतीय उद्यमी ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो भारतीय उद्यमी ऋषभ नागपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @theunitexpert पर साझा किया। नागपाल ने बताया कि उनके एक दोस्त ने दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) को गड्ढे की शिकायत भेजी थी। इसके बाद RTA तुरंत एक्शन में आ गई।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Reshabh Nagpal- Dubai Investment Expert (@thedubaiadvisor_)


सड़क पर हाई-स्पीड मरम्मत का नजारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोपहर 12:30 बजे सड़क पर लगभग 30-40 स्क्वायर फीट क्षेत्र में खतरनाक गड्ढे थे। शिकायत मिलने के तुरंत बाद कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने न केवल गड्ढों को भरना शुरू किया बल्कि यातायात का ध्यान रखते हुए काम किया, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।


एक घंटे में गड्ढे भरकर रोड स्मूथ
सिर्फ एक घंटे में गड्ढों को बजरी से भर दिया गया और रोड रोलर ने सड़क की सतह को चिकना कर दिया। दोपहर 2 बजे तक पूरी सड़क नई रोड मार्किंग के साथ तैयार हो चुकी थी। शाम 4:30 बजे मजदूरों ने अपना सारा सामान समेट लिया और सड़क पर यातायात सामान्य हो गया।


दुबई की स्पीड और एफिशियंसी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
ऋषभ नागपाल ने बताया कि आमतौर पर इस तरह के काम में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं, लेकिन दुबई में इसे कुछ ही घंटों में पूरा कर दिया गया। उनका कहना है कि यही कारण है कि लोग दुबई से प्यार करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दुबई की कार्यकुशलता की जमकर तारीफ की। कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि अपने देश में ऐसा काम होने में महीनों लग जाते। एक यूजर ने लिखा कि दुबई में प्रोजेक्ट की देरी पर दंड का प्रावधान भी होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News