24 carat gold price: सोने में बड़ी राहत: 24 कैरेट गोल्ड के दाम गिरे, जानें आज का लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:21 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार का दिन सोना–चांदी कारोबारियों के लिए भारी साबित हुआ। bullion मार्केट में सुबह से दबाव में चल रहे दाम आखिरकार दिन के अंत तक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। ट्रेडर्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय संकेतों के कमजोर पड़ते ही निवेशकों ने मुनाफावसूली बढ़ा दी, जिसका सीधा असर घरेलू कीमतों पर दिखा।
दिल्ली में 10 ग्राम सोना 600 रुपए फिसलकर 1,26,100 रुपए पर आ गया। वहीं 99.5% शुद्धता वाले गोल्ड का भाव भी 600 रुपए टूटकर 1,25,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में गिरावट इससे भी ज्यादा तीखी रही और यह 1,56,000 रुपए प्रति किलो तक नीचे लुढ़की।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से मिला दबाव
ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं पर बिकवाली का माहौल बना रहा।
अंतरराष्ट्रीय स्पॉट मार्केट में गोल्ड 0.38% गिरकर USD 4,061.91 प्रति औंस पर ट्रेड हुआ।
सिल्वर फ्यूचर्स 2% से अधिक टूटा और USD 49.56 प्रति औंस पर बंद हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर जॉब डेटा आने के बाद यह साफ संकेत मिल रहा है कि फेडरल रिजर्व जल्द ब्याज दरें नहीं घटाएगा। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने का सीधा असर गोल्ड–सिल्वर जैसी सुरक्षित संपत्तियों पर पड़ा है। सितंबर के नॉन-फार्म पे-रोल आंकड़े 1.19 लाख रहे, जबकि अनुमान महज़ 50 हजार का था — यही धातुओं की कमजोरी का मुख्य कारण बना।
MCX में मिला अलग ट्रेंड—कमजोर रुपये ने दिया सहारा
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोना अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद ऊपर बंद हुआ।
दिसंबर MCX कॉन्ट्रैक्ट में 1,168 रुपए (0.95%) की बढ़ोतरी दर्ज की गई और भाव 1,23,895 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
फरवरी कॉन्ट्रैक्ट भी 1,071 रुपए (0.86%) बढ़कर 1,25,405 रुपए तक चढ़ गया।
विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के चलते MCX में सोने को सपोर्ट मिला, वरना गिरावट और गहरी हो सकती थी।
आगे का रुझान—1.20 लाख से 1.24 लाख के दायरे में रह सकता है सोना
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक डेटा और फेड की अगली बैठक तक सोना तेज उतार-चढ़ाव के दौर में रहेगा।
लोकल मार्केट में फिलहाल 1,20,000 से 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज को मजबूत सपोर्ट-रेजिस्टेंस माना जा रहा है।
