Heavy Rain Alert: इस राज्य में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना, स्कूल-कॉलेज बंद करने पर विचार, IMD ने 8 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिणी तमिलनाडु में लगातार बदलते मौसम के बीच मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के आठ जिलों के लिए औपचारिक चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

कौन से जिले हैं अलर्ट पर?
IMD के मुताबिक, इन जिलों में भारी बारिश की आशंका है—
➤ कन्याकुमारी
➤ तिरुनेलवेली
➤ थूथुकुडी
➤ रामनाथपुरम
➤ शिवगंगा
➤ विरुधुनगर
➤ तेनकासी
➤ थेनी


बारिश का कारण क्या है?
बीते शनिवार से मौसम में बदलाव एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण शुरू हुआ। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हुआ था और धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। 22 नवंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक और लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना बताई गई है। IMD का कहना है कि यह सिस्टम 48 घंटों के भीतर और मजबूत हो सकता है, जिससे अगले सप्ताह तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश और बढ़ सकती है।

चेन्नई में भी बरसेंगे बादल
बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण चेन्नई में भी आज मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। शहर के कई इलाकों में बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। तटीय इलाकों के लिए चेतावनी, मछुआरों पर रोक IMD ने समुद्र में 55 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की चेतावनी देते हुए मन्नार की खाड़ी। कुमारी सागर और दक्षिण तमिलनाडु के तटवर्ती हिस्सों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को अगले आदेश तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है, क्योंकि समुद्र में लहरें ऊंची उठ सकती हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद करने पर विचार
सोमवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिनभर भारी बारिश हुई। इसके बाद जिला प्रशासन स्कूल और कॉलेज बंद रखने पर विचार कर रहा है।
➤ पुडुचेरी ने तुरंत कदम उठाते हुए 18 नवंबर को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी।
➤ कुड्डालोर जिले में भी प्रशासन ने भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
➤ अन्य जिलों में भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

 

Masik Shivratri Upay: मासिक शिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, रुके हुए सरकारी काम भी होंगे पूरे

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News