4 साल के बच्चे की मौत, गले में अटका चिप्स के पैकट से निकला खिलौना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओड़िशा के कंधमाल ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज़ चार साल के एक मासूम की जान एक छोटे से प्लास्टिक खिलौने ने ले ली। ब्रह्मणिगांव थाना क्षेत्र के शिकारामाहा गांव के पास मुसुमाहा पाड़ा में हुए इस हादसे में बिगिल प्रधान, रंजीत प्रधान का बेटा, अपनी जान गंवा बैठा।

रोज की तरह बिगिल के पिता उसके लिए चिप्स का पैकेट लेकर आए थे। पैकेट में बच्चों को लुभाने वाला एक छोटा प्लास्टिक का टॉय गन भी थी। मासूम बिगिल उसी खिलौने से खेल रहा था कि खेल-खेल में उसने गलती से उसे निगल लिया। खिलौना उसके गले में फंस गया और उसकी सांस रुकने लगी।

माता-पिता ने पूरी कोशिश के बावजूद खिलौना निकाल नहीं सके, क्योंकि वह गले में गहराई तक अटक चुका था। बिगिल की हालत बिगड़ती देख परिवार उसे करीब 30 किलोमीटर दूर दारिंगबाड़ी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

प्लास्टिक खिलौना बच्चे की एयरवे पूरी तरह ब्लॉक कर चुका था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग अब ऐसे छोटे और खतरनाक प्लास्टिक खिलौनों पर कड़े प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, जो बच्चों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News