तस्वीरें देख आप भी यहीं कहेंगे, भगवान ऐसी मौत किसी को न दें!

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 11:31 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के बड़कुही में बुधवार दोपहर अवैध कोयला खदान धंसने से 4 मजदूर जिंदा दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये हादसा कितना भयानक था। 

हादसे के वक्त खदान में करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे। एक मजदूर तो पूरा दब गया था सिर्फ उसका सिर बाहर था, जिसे किसी तरह खींचकर बाहर निकाला गया। वहीं एक मजदूर ईट-पत्थरों के निचे दबा हुआ था जिसका एक हाथ बाहर दिखाई दे रहा था। 

बड़कुही पुलिस चौकी से मात्र एक किमी दूर जेसीबी मशीन चलाकर हो अवैध उत्खनन  रहा था। हादसे में इकलहरा बस्ती निवासी 18 वर्षीय रवि उर्फ राजू यादव मिट्टी और पत्थरों के बीच दब गया।

उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसकी लाश बाहर निकाली जा सकी। जिस जगह यह भयानक हादसा हुआ वहां जेसीबी मशीन से मिट्टी हटाकर अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। लगभग 10 मजदूर कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी-पत्थर ढहने से अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी देवराज बिल्वे, चांदामेटा पुलिस निरीक्षक राकेश तिवारी, बडक़ुही चौकी प्रभारी आरएन दामले स्टाफ सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। हादसे की सूचना मिलने पर इकलहरा सरपंच चुन्नीलाल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने पहुंचकर शव को बाहर निकालने के काम में सहयोग किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News