ड्रैगन के इरादे खतरनाक ! अब साइबर वॉर की तैयारी में जुटा चीन,  ISF की नई इकाई की गठित

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 11:43 AM (IST)

बीजिंगः  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को जनवादी मुक्ति सेना (PLA) की एक नई शाखा सूचना सहायता बल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह एक रणनीतिक शाखा और दुनिया की सबसे बड़ी सेना का एक प्रमुख स्तंभ होगा। जिनपिंग सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के अध्यक्ष होने के अलावा चीनी सेना के समग्र उच्च कमान, केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के भी प्रमुख हैं।

 

उन्होंने कहा कि सूचना सहायता बल (ISF) की स्थापना की जा रही है जो एक मजबूत सेना के निर्माण की समग्र आवश्यकता के आलोक में सीपीसी और सीएमसी द्वारा लिया गया एक बड़ा निर्णय है। सूचना सहायता बल (ISF ) को PLA के रणनीतिक समर्थन बल (SSF) का संशोधित संस्करण माना जा रहा है जिसे 2015 में अंतरिक्ष, साइबर, राजनीतिक और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध से निपटने के लिए स्थापित किया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News