ट्रम्प की नजर अब भारत में अमरीकी शराब के आयात पर लगने वाले शुल्क पर

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 10:38 AM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उनकी नजर भारत में अमरीकी व्हिस्की पर लगने वाले 150 प्रतिशत के ‘ऊंचे’ आयात शुल्क पर है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगता था लेकिन उनकी दो मिनट की बातचीत के बाद भारत ने इसे घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया जो ‘एक उचित समझौता’ है।

पारस्परिक व्यापार अधिनियम पर व्हाइट हाऊस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने एक ग्रीन बोर्ड पर विभिन्न देशों के साथ किए जाने वाले व्यापार में गैर-पारस्परिक शुल्कों का उदाहरण पेश किया। हालांकि ट्रम्प ने भारत द्वारा अमरीकी शराब पर लगाए जाने वाले ऊंचे शुल्क पर नाराजगी जताई। व्हाइट हाऊस में सांसदों के साथ एक बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा कि पारस्परिक व्यापार कानून अमरीकी कामगारों को अन्य देशों के साथ एक समान और उचित स्तर पर व्यापार की सुविधा देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News