UAE से भारत में बढ़ रहा है चांदी का आयात

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 03:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: UAE से भारत में इस साल चांदी की आपूर्ति में वृद्धि हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में हस्ताक्षरित भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते ने आयात को काफी बढ़ावा दिया है। 2024 के पहले 3 महीनों में भारत में चांदी के आयात में यूएई मार्ग से 1,542 टन -40% से अधिक का योगदान रहा।

PunjabKesari

अन्य मार्गों से चांदी के आयात पर 15% टैक्स लगता है, लेकिन सेपा मार्ग से आयात पर 8 % टैक्स देना पड़ता है। यूके स्थित मेटल रिसर्च कंसल्टेंसी मेटल फोकस के अनुसार, भारत ने 2024 की पहली तिमाही में 3,730 टन चांदी का आयात किया गया। वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2024 के अनुसार, "यूएई से आयात पर शुल्क का अंतर हर साल 1 प्रतिशत की कटौती के साथ बढ़ता रहेगा।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News