चीन के फंसे खनिकों तक पहुंचने में अभी 15 दिन लगेंगे : विशेषज्ञ

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 10:37 PM (IST)

बीजिंग, 21 जनवरी (एपी) चीन के पूर्वी हिस्से में स्थित एक स्वर्ण खदान में हुये विस्फोट के बाद पिछले 11 दिन से फंसे खनिकों तक पहुंचने में कम से कम अभी 15 दिन और लगेंगे । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

यांताई शहर की सरकार ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि खदान का शाफ्ट सतह के नीचे 70 टन मलबे से 350 मीटर (एक हजार फुट) तक बंद हो गया है ।
बयान में कहा गया है, ‘‘विशेषज्ञों के मूल्यांकन के आधार पर अवरोधकों की सीमा उम्मीद से अधिक है ।’’
सरकारी मीडिया ने इससे पहले बृहस्पतिवार को कहा कि सिर में चोट लगने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गयी है। बाकी बचे 21 में से 11 श्रमिकों के साथ बचाव दल का संपर्क हुआ है लेकिन दस अन्य का कोई पता नहीं है ।

इसमें कहा गया है कि मरने वाला श्रमिक कोमा में था । दो अन्य के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक है । राहत दल ने खाना, दवाईयां और अन्य चीजों की अपूर्ति की है।

आंकड़ों के अनुसार चीन में खनन उद्योग में हर साल पांच हजार लोगों की मौत हो जाती है।

एपी रंजन रंजन उमा उमा 2101 2242 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News