बेटे का नहीं करवाया टीकाकरण, मां को जाना पड़ा जेल

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 05:35 PM (IST)

वॉशिंगटनः अपने बेटे का टीकाकरण करवाने से मना करने वाली अमरीकी महिला रेबेका ब्रेडो को यहां की अदालत ने 7 दिनों के कैद की सजा सुनाई। इससे पहले, डेट्रॉयट शहर निवासी रेबेका को ऑकलैंड के कंट्री सर्किट कोर्ट में पेश किया गया था। जज ने आदेश दिया था कि वह अपने बच्चे के बचे हुए सभी टीके 7 दिन के भीतर लगवा ले। रेबेका ने अदालत का आदेश नहीं माना। इसके बाद उसे अदालत की अवमानना का दोषी करार देते हुए बुधवार को जेल की सजा सुनाई गई।

रेबेका ने अपने इस अपराध की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, 'टीकाकरण मेरी आस्था के खिलाफ है। मुझे अपने बेटे के टीकाकरण के लिए अनुमति देने की जगह जेल जाना मंजूर होगा। अपने बच्चे का टीकाकरण करवाना या न करवाना मेरा निजी मामला है। मुझ पर कोई इसके लिए दबाव नहीं बना सकता।'  हालांकि मिशिगन में माता-पिता को यह अधिकार है कि वे बच्चे का टीकाकरण के लिए मना कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News