इजरायली सेना ने किया नई मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 08:37 PM (IST)

तेल अवीवः इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को समुद्र से समुद्र में मार करने वाली नई मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण की घोषणा की। आईडीएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘ नई मिसाइल प्रणाली को इजरायल की नौसेना की श्रेष्ठता निरंतर सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।''ईरान की अपनी नौसेना के लिए अबू-महदी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों के बारे में घोषणा के एक महीने बाद इजरायल ने यह एलान किया है। 

उल्लेखनीय है कि इजरायल ईरान को अपने कट्टर दुश्मन के रूप में देखता है। गत सालों में इजरायली रक्षा प्रतिष्ठान ने अपनी नौसेना क्षमताओं को मजबूत करने में भारी निवेश किया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नयी इजरायली मिसाइल प्रणाली में लंबी दूरी और सटीक आक्रामक विकल्पों के साथ बेहतर क्षमतायें हैं। परीक्षणों की एक श्रृंखला में डमी लक्ष्य पोत पर मिसाइल दागना शामिल था। आगामी महीनों में इस प्रणाली के इजरायली नौसेना के फ्लोटिला में समेकित होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News