दिल्ली धमाके के बाद ब्रिटेन का हाई अलर्ट, अपने नागरिकों के लिए जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 06:01 PM (IST)

London: ब्रिटेन ने सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद भारत की यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए अपने यात्रा परमार्श को अद्यतन कर दिया है। विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (FCDO) की ओर से जारी अद्यतन परामर्श में दिल्ली में रह रहे ब्रिटिश नागरिकों से स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करने का आह्वान किया गया है। परामर्श में कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एक विस्फोट हुआ है। यदि आप आसपास के क्षेत्र में हैं, तो स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करें और स्थानीय मीडिया पर नजर रखें।''

ये भी पढ़ेंः-लाल किला ब्लास्ट पर रूस का बयान- "स्तब्ध हैं...सच्चाई जरूर सामने आएगी", भूटान में हजारों लोगों ने की भाारत के लिए प्रार्थना

एफसीडीओ का देश-आधारित परामर्श यात्रा संबंधी मार्गदर्शन है, न कि सरकार द्वारा लागू किया गया कोई नियम। इसका उद्देश्य यात्रियों को ‘सुविचारित निर्णय' लेने के लिए जोखिमों को चिह्नित करना है और यदि परामर्श की अनदेखी की जाती है, तो यात्रा बीमा अमान्य हो सकता है। भारत के लिए जारी परामर्श में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है तथा भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 10 किलोमीटर के क्षेत्र में यात्रा न करने की सलाह दी गई है, सिवाय ‘वाघा को छोड़कर' जहां से यात्री सीमा पार कर सकते हैं। इसके अलावा अमेरिका, चीन, श्रीलंका, मालदीव, इजराइल, आयरलैंड और नेपाल ने मंगलवार को कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली में विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की जान चले जाने और कई अन्य के घायल होने से उन्हें ‘गहरा दुख' हुआ है।


ये भी पढ़ेंः-दिल्ली ब्लास्ट पर चीन का रिएक्शन आया सामने,  बीजिंग के बयान से दुनिया हैरान

सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही एक कार में यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 13 लोगों की जान चली गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। इस घातक विस्फोट पर संवेदना व्यक्त करते हुए, अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोमवार को ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘नयी दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'' चीन ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट पर दुख जताया है। 

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली धमाके से हिली पूरी दुनिया !  प्रमुख देशों ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता, कहा-"इस कठिन घड़ी में हम आपके साथ"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja