मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों... दिल्ली धमाके के बाद इजरायल से आया नेतन्याहू का मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:59 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिल्ली विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि ‘‘आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है लेकिन वह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता।'' सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से जा रही कार में जोरदार विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पोस्ट किया, "हमारे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी और भारत के वीर नागरिकों के नाम: सारा और मैं, तथा समस्त इजराइल, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस दुःख की घड़ी में इजराइल आपके साथ मजबूती से खड़ा है।'' उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल प्राचीन सभ्यताएं हैं जो शाश्वत सत्य पर आधारित हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि “आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है, लेकिन वह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता।” उन्होंने कहा, "हमारे राष्ट्रों का प्रकाश हमारे शत्रुओं के अंधकार को परास्त कर देगा।" एक दिन पहले, इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी दिल्ली विस्फोट की निंदा करते हुए कहा था, "इजराइल आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है।"
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "मैं भारत के लोगों और विशेष रूप से दिल्ली के मध्य में हुए विस्फोट में मारे गए निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी और इजराइल की गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
