यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला: 450+ ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं, बर्बाद, 7 लोगों की मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:52 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। बीती रात रूस ने यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला किया जिसने देश के कई प्रमुख शहरों में तबाही मचा दी। रूसी सेना ने एक साथ 450 से अधिक ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस हमले का मुख्य निशाना यूक्रेन का एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर रहा जिससे बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई।

प्रमुख शहरों में भारी नुकसान

रूसी हमलों से यूक्रेन के तीन प्रमुख शहर कीव, पोल्टावा और खार्किव सबसे अधिक प्रभावित हुए। यहां  एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर ड्रोन गिरने से 3 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए। जापोरिज्जिया शहर में ड्रोन अटैक की चपेट में आने से 3 लोग मारे गए। खार्किव में भी एक शख्स की मौत की पुष्टि हुई है। यूक्रेन की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई ड्रोन और मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट करने का दावा किया लेकिन फिर भी बड़े पैमाने पर क्षति हुई।

 

 

बिजली आपूर्ति पर संकट

यूक्रेन की ऊर्जा मंत्री स्वित्लाना ह्रिनचुक ने पुष्टि की है कि हवाई हमलों से एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

प्लांट बंद: सरकारी ऊर्जा कंपनी सेंट्रेनेर्गो पर फरवरी 2022 के बाद फिर से हमला हुआ जिससे कीव और खार्किव में इलेक्ट्रिसिटी प्लांट बंद हो गए हैं।

रोलिंग ब्लैकआउट: इमरजेंसी टीम ने हालांकि बिजली ग्रिड को किसी तरह स्टेबल (स्थिर) कर दिया है लेकिन पूरी तरह ठीक होने तक रोलिंग ब्लैकआउट (बारी-बारी से बिजली कटौती) आवश्यक होगा।

जेलेंस्की की पश्चिमी देशों से अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस की इस भयानक एयर स्ट्राइक की कड़े शब्दों में निंदा की है और पश्चिमी देशों से रूस पर तत्काल प्रतिबंध (Sanctions) लगाने की अपील की है। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यह हमला यूक्रेन की वायुसेना द्वारा किए गए हमलों का जवाब था। उनके अनुसार यूक्रेन की वायुसेना ने 406 ड्रोन और 9 मिसाइलें ढेर कीं लेकिन 52 ड्रोन और 26 मिसाइलें 25 अलग-अलग जगहों पर गिरीं जिससे क्रेमेंचुक और होरिश्नी प्लाव्नी में बिजली पूरी तरह से ठप हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News