तेहरान हमलों के 7 संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 05:24 PM (IST)

दुबई: ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हुए दोहरे हमलों से जुड़े आतंकवादियों की सहायता करने के संदेह में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईरान की संसद के समीप और ईरान के शीर्ष नेता रहे अयातुल्ला रुहोल्ला खुमैनी के मकबरे पर आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली है। एक न्यायिक अधिकारी अहमद फजेलियन ने बताया कि आतंकवादियों को मदद पहुंचाने के आरोपी 7 संदिग्ध लोगों को तेहरान से करीब 50 किलोमीटर दूर फरदीस से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले शुक्रवार को अधिकारियों ने दोहरे हमले की घटना में संलिप्त 41 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिए जाने की घोषणा की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News