दक्षिण चीन में तूफान ने मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 03:30 PM (IST)

बीजिंगः चीन के दक्षिणी जियांग्शी प्रांत में भयंकर तूफान द्वारा मचाई तबाही के चलते 7 लोगों की मौत हो गई व कई घर नष्ट हो गए। तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण   तीन लोग नींद में ही अपने ऊंचे अपार्टमेंट से हवा के साथ बाहर उड़ गए। जियांग्शी प्रांतीय आपातकालीन बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने कहा, 31 मार्च से शुरू हुए मौसम ने नानचांग और जिउजियांग सहित नौ शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है और 54 काउंटियों में 93,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

 

रविवार को, भयंकर तूफान के कारण प्रांतीय राजधानी नानचांग में एक ऊंची इमारत के दो अपार्टमेंटों में दरवाजे के आकार की खिड़कियां टूट गईं।  मीडिया रिपोर्टों के अनुसा पूरे प्रांत में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 552 लोगों को आपातकालीन स्थिति से निकाला गया है जबकि  2700 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि बिजली चमकने, तेज बारिश और गोल्फ की गेंदों के आकार के ओले गिरने के साथ, एक दशक से भी अधिक समय में सबसे भीषण शक्तिशाली तूफान के कारण 150 मिलियन युआन (21 मिलियन डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News