आतंकियों ने सोमालिया के राष्ट्रपति भवन को बनाया निशाना, परिसर के बाहर किया कार धमाका
punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 06:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित राष्ट्रपति भवन के पास शनिवार को हुए शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गये। सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद इब्राहीम मोआलीमु ने यह जानकारी दी। गारोवे ऑनलाइन समाचार के मुताबिक इससे पहले दिन में महल की ओर मुख्य सड़क पर सईदका जंक्शन के पास विस्फोट हुआ। आउटलेट के मुताबिक विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हुया और इसके बाद गोलीबारी भी हुई।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दाबका सुरक्षा नाके के पास रूकने के आदेश को नजरअंदाज कर साजिशकर्ता के सईदका जंक्शन के पास भयावह आत्मघाती हमले को अंजाम देने की योजना को विफल कर दिया। प्रवक्ता माआलीमु ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा,च्च्सुरक्षा बल के जवानों ने विस्फोट से पहले कार पर गोलियां चलायीं। क्षति को कम किया गया। छह लोग घायल हुए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कम से कम सात लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है।