ईरान के बंदर अब्बास शहर में भीषण धमाका, 400 से ज्यादा लोग घायल, कई के मारे जाने की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दक्षिणी ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि कई किलोमीटर दूर तक इसका असर महसूस हुआ। दूर के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए, सामान इधर-उधर गिर गए और लोग घबराकर भागने लगे। सरकारी समाचार एजेंसी इरना और तस्नीम के अनुसार, इस हादसे में 406 लोग घायल हो गए हैं।
इस विस्फोट से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें आसमान में धुएं के बड़े बादल दिख रहे हैं। शाहिद राजाई बंदरगाह पर मुख्य रूप से कंटेनरों का व्यापार होता है, और यहां तेल के टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल के सामान भी आते-जाते हैं।
ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में लापरवाही के कारण हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।