ईरान के सबसे बड़े पोर्ट पर भीषण धमाका, मची अफरा-तफरी, सैंकड़ों लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:34 PM (IST)

International Desk: ईरान के एक प्रमुख बंदरगाह ‘शाहीद राजी पोर्ट’ पर शनिवार को कई कंटेनरों में विस्फोट के कारण जबरदस्त धमाका और भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 516 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल से उठते घने धुएं के दृश्य भी सामने आए हैं। ईरानी सरकारी टीवी ने क्षेत्रीय बंदरगाह अधिकारी इस्माइल मलिकजादेह के हवाले से बताया कि, "धमाका शाहीद राजी पोर्ट के एक हिस्से में हुआ और आग बुझाने का काम जारी है।"

 

यहपोर्ट ईरान का सबसे आधुनिक कंटेनर पोर्ट है, जो राजधानी तेहरान से लगभग 1000 किलोमीटर दक्षिण में, बंदर अब्बास से 23 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। यह स्थान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्ट्रेट ऑफ होर्मुज के उत्तरी छोर पर स्थित है, जहां से दुनिया के कुल तेल उत्पादन का लगभग पांचवां हिस्सा गुजरता है।

 

हॉर्मोज़्गान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मुख्तार सलाहशौर ने बताया कि "धमाके के बाद चार रैपिड रिस्पांस टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया।" प्रांत के संकट प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनजादेह ने पुष्टि की है कि हादसे का कारण कई कंटेनरों में हुए विस्फोट थे। उन्होंने कहा, "हम घायलों को निकटवर्ती चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित कर रहे हैं।" फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News