अमेरिका में पकड़ा गया आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदात में था शामिल
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पासिया को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, पासिया पाकिस्तान स्थित बाब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंडा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।
सितंबर 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक हैंड ग्रेनेड हमले की जांच में पता चला कि पासिया ने इस हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में रिंडा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का सहयोग था। NIA ने पासिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और जनवरी 2025 में उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था ।
पंजाब पुलिस ने दिसंबर 2024 में बटाला और गुरदासपुर में पुलिस स्टेशनों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमलों के सिलसिले में पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इन हमलों की साजिश पासिया और रिंडा ने मिलकर रची थी और ISI ने उन्हें वित्तीय और भौतिक सहायता प्रदान की थी। पुलिस के अनुसार, पासिया ने अवैध रूप से 2021 में मैक्सिको सीमा के माध्यम से अमेरिका में प्रवेश किया था।
पंजाब में 14 से अधिक आतंकी वारदातों में उसका हाथ
पंजाब में 14 से अधिक आतंकी वारदातों में उसका हाथ है, जिसमें पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमले शामिल हैं. अमेरिका में हिरासत के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण की संभावना पर काम कर रहा है. उसकी गतिविधियों की जांच चंडीगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं.