पहलगाम आतंकी हमले पर वर्ल्ड मीडिया की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा ?
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:28 PM (IST)

International Desk: मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन घाटी जो पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर है, में आतंकियों ने एक पर्यटक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में 27 लोगों की जान गई जिनमें दो विदेशी नागरिक एक UAE और एक नेपाल से थे। इस भयावह हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पहले पर्यटकों से नाम और धर्म पूछा फिर कुछ को कलमा पढ़वाकर गोली मार दी ।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की प्रतिक्रिया
CNN (अमेरिका)
हेडलाइन: Mass Killing of Tourists in Kashmir Sparks International Outrage
CNN ने अपनी रिपोर्ट में लिखा: “कश्मीर में टूरिस्टों को धर्म के आधार पर चुनकर मारना, धार्मिक सहिष्णुता और नागरिक सुरक्षा पर सीधा हमला है। यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिरता के लिए चिंता का विषय है।”CNN ने इसे इंटरनेशनल सिक्योरिटी क्राइसिस करार दिया और भारत की प्रतिक्रिया को जरूरी और अपेक्षित बताया।
BBC (ब्रिटेन)
हेडलाइन: Pahalgam Attack: Kashmir Terrorism Resurfaces With Horrific Civilian Massacre
BBC ने 2019 के पुलवामा हमले की याद दिलाते हुए कहा: “यह हमला भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री और धार्मिक सहिष्णुता पर बड़ा हमला है। जिस तरह से पर्यटकों को धर्म के आधार पर मारा गया, वह आने वाले दिनों में भारत-पाक संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है।”BBC ने इसे **टारगेटेड कम्युनल वायलेंस की श्रेणी में रखा है।
Al Jazeera (कतर)
हेडलाइन: “27 Tourists Shot Dead in Kashmir, TRF Claims Responsibility”
अल जज़ीरा ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए लिखा: “धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला यह हमला क्षेत्रीय शांति को हिला सकता है। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों में और खटास आ सकती है।”
अल जज़ीरा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है।
Dawn (पाकिस्तान)
हेडलाइन: India Blames Pakistan-Based TRF for Pahalgam Attack
डॉन ने भारत के आरोपों को प्रमुखता दी, लेकिन पाकिस्तान के बयान का भी जिक्र किया: “भारत द्वारा TRF और लश्कर-ए-तैयबा पर लगाए गए आरोपों को लेकर पाकिस्तान ने सबूत की मांग की है। इस घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि भारत को जल्दबाजी में उंगली उठाने से बचना चाहिए।” डॉन ने भारत में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि का भी हवाला दिया।