फिलीस्तीन के राष्ट्रपति का हमास के खिलाफ तीखा बयान, बोले-“तुमने गाजा को नर्क बना दिया ”

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:07 PM (IST)

International Desk: इजरायल-गाजा संघर्ष के बीच फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अपनी ही प्रतिद्वंद्वी संगठन हमास पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक टीवी संबोधन में हमास को "कुत्तों की औलाद" कहा और इजरायली बंधकों को तुरंत रिहा करने  की अपील की। अब्बास ने कहा कि हमास ने गाजा को नर्क बना दिया है। उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब मिस्र और कतर की मध्यस्थता में युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हमास बंधकों को नहीं छोड़ता, तब तक इजरायल को हमले का बहाना मिलता रहेगा। रामल्लाह से दिए गए टीवी भाषण में अब्बास ने कहा,  "कुत्तों की औलादों, बंधकों को रिहा करो और इजरायल के हमलों का बहाना बंद करो।" उन्होंने गाजा में जारी हिंसा को "इजरायली नरसंहार" कहा और युद्ध की वजह बनी बंधक समस्या को समाप्त करने का आह्वान किया।

 

अब्बास बनाम हमास
महमूद अब्बास वेस्ट बैंक में सत्तारूढ़  PLO (Palestine Liberation Organization) से हैं। हमास फिलीस्तीन के गाजा क्षेत्र में शासन करता है और दोनों गुटों में 2007 से गहरा टकराव है। अब्बास लंबे समय से हमास की चरमपंथी रणनीतियों के विरोधी रहे हैं। अब्बास ने अपने संबोधन में  7 अक्टूबर 2024 को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा से फिलीस्तीन की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नुकसान पहुंचता है।

 

सभी गुटों को एकजुट होने का आह्वान 
अब्बास ने फिलीस्तीनी एकता की वकालत करते हुए PLO के बैनर तले सभी राजनीतिक गुटों को एकजुट होने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमास हथियार छोड़ता है और राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होता है, तो फिलीस्तीन की आज़ादी का रास्ता साफ हो सकता है। इजरायल सरकार ने अब्बास की टिप्पणियों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, उसने  "गाजा में आत्मरक्षा" का दावा दोहराया और कहा कि उसका मुख्य लक्ष्य हमास को खत्म करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News