अलास्का की नदी में दिखा  "बर्फ दानव ", वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 04:11 PM (IST)

वॉशिंगटन: फेयरबैंक्स, अलास्का की Chena नदी में एक अजीब जीव देखा गया जिसका वीडियो  वायरल हो रहा है । कुछ लोग स्कॉटलैंड के Loch रास दानव की कथा का हवाला देते हुए इसे  "बर्फ दानव," बुला रहे हैं  जबकि अन्य का कहना है कि यह जीव विशाल मगरमच्छ" की तरह दिख रहा है ।

फेयरबैंक्स में भूमि प्रबंधन कर्मचारी ने पिछले हफ्ते नदी में अचानक बर्फ के बर्फ के बड़े- बड़े चमकदार टुकड़ों को  को हिलते देखा । जब उसने गौर से पानी में देखा तो उसे एक अजीब सा जीव नजर आया जिसे देख कर वह हैरान रह गया व तुरंत उसका वीडियो बना लिया और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया ।

भूमि प्रबंधन ब्यूरो का कहना  है कि उसके कर्मचारी इस बारे में विस्तरित जांच नहीं कर सके क्योंकि ये जीव नदी के बिल्कुल मध्य में देखा गया और वे इसका आकार देख कर कुछ डर गए थे। कुछ लोग इसे एक अलास्का समुद्री मछली या शार्क भी बता रहे हैं ।  "बर्फ दानव,"  का ये वीडियो लगभग 380,000 बार देखा  जा चुका है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News