व्हाइट हाउस में बाॅलीवुड की इस हसीना ने ट्रंप संग किया क्रिसमस डिनर, जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस क्रिसमस डिनर में शिरकत करने का मौका मिला। मल्लिका को इस विशेष कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल इनविटेशन मिला था, और उन्होंने इस अनुभव को बेहद खास और 'अविश्वसनीय' बताया।

व्हाइट हाउस में ग्लैमरस लुक में दिखीं मल्लिका

मल्लिका ने सोशल मीडिया पर व्हाइट हाउस में अपने डिनर का अनुभव साझा किया। उन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत स्लिप ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें हल्का शेड लाइट पिंक में बदलता नजर आ रहा था। इसके साथ उन्होंने व्हाइट फर की जैकेट ओढ़ी थी और लाइट नेचुरल वेव्स वाले बालों और सिंपल क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया। मल्लिका ने इनविटेशन पत्र और कार्यक्रम में ट्रंप के भाषण के वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat)

मल्लिका का पोस्ट में क्या लिखा

मल्लिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि व्हाइट हाउस के क्रिसमस डिनर में इनवाइट होना उनके लिए बिल्कुल अविश्वसनीय था और इसके लिए वह बेहद ग्रेटफुल हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने अपने फैंस के साथ यह खास पल साझा किया।

मल्लिका शेरावत का बॉलीवुड करियर

मल्लिका ने 2003 में गोविंद मेनन की फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्हें असली पहचान 2004 में अनुराग बसु की फिल्म 'मर्डर' से मिली, जिसमें उनके को-स्टार इमरान हाशमी और अश्मित पटेल थे। इसके बाद उन्होंने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' (2006), 'वेलकम' (2007), 'डर्टी पॉलिटिक्स' (2015) और 'आरके/आरके' (2022) जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार राज शांडिल्य की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया, जिसमें राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और विजय राज भी थे।

यह भी पढ़ें - कैंसर सर्जन ने बताया क्या सच में Rum सर्दी में दवा के दवा के रूप में काम करती है या नहीं?

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News