होटल से दो साल नहीं निकला online gamer मेहमान ! चेक आउट बाद रूम की हालत देख स्टाफ हो गया बेहोश, देखें शर्मनाक वीडियो

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 07:33 PM (IST)

Bejing: चीन के चांगचुन शहर में एक होटल उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब वहां दो साल तक ठहरने वाले एक मेहमान के चेक-आउट के बाद कमरे की हालत सामने आई तो देख कर स्टाफ सदस्य बेहोश हो गए। होटल कर्मचारियों के मुताबिक यह कोई साधारण कमरा नहीं, बल्कि जैविक खतरे (बायोहैजार्ड) जैसा बन चुका था। जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति एक कट्टर ऑनलाइन गेमर था, जिसने कथित तौर पर लगातार दो साल तक कमरे से बाहर कदम नहीं रखा। कई होटल कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें यह तक नहीं पता था कि वह मेहमान दिखता कैसा है।

 

फर्श पर तीन फीट तक कचरे का ढेर, हर जगह इस्तेमाल किए हुए टॉयलेट पेपर, सड़ा-गला खाना, और बदबू फैली हुई थी। बाथरूम पूरी तरह कचरे से जाम था और टॉयलेट गीले टिश्यू के नीचे दब चुका था। गेमिंग चेयर और अन्य सामान भी कचरे के पहाड़ में गुम हो चुके थे। होटल प्रशासन के मुताबिक कमरे की सफाई में तीन दिन लग गए, लेकिन इसके बावजूद अब वहां मरम्मत (रिनोवेशन) की जरूरत पड़ेगी। हैरानी की बात यह भी है कि इतना नुकसान करने के बाद भी यह मेहमान होटल का करीब 300 पाउंड (ब्रिटिश मुद्रा) का बिल अब तक चुकाए बिना चला गया। यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग की लत और उससे जुड़ी मानसिक-सामाजिक समस्याओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News