ऑस्ट्रेलिया में बॉन्डी बीच नरसंहार का जश्न मना रहे इस्लामिस्ट ! वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 07:31 PM (IST)
International Desk: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच आंतकी हमले व नरसंहार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कुछ “इस्लामिस्ट” इस हिंसक घटना का जश्न मना रहे हैं। हालांकि, अब तक इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, और जांच केवल प्रमाण, साक्ष्य और तथ्य के आधार पर आगे बढ़ रही है। किसी भी धार्मिक या सामुदायिक समूह को घटना से जोड़ने के लिए कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया।
Tweets are floating around claiming these are islamists in Sydney celebrating the Bondi Beach mass shooting
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 14, 2025
There's been no proof of that being the case, and I highly doubt it is true.
99% of muslims will not condone the horrific actions of the two cowardly criminals. https://t.co/Qz0R6WPAKK pic.twitter.com/INUixqxpTU
हिंसक घटना के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। सोशल मीडिया और कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक संदिग्ध की पहचान ‘नवीद अकरम’ के रूप में हुई है, जिसे पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सरकार ने अभी तक इस पहचान और राष्ट्रीयता की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। विशेषज्ञों और सामुदायिक नेताओं का कहना है कि दुनिया भर के 99% से अधिक मुसलमान निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे कायराना अपराधों का समर्थन नहीं करते।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में सिडनी, न्यू साउथ वेल्स, के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर की शाम ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना में पुलिस अफसर समेत 12 लोगों की मौत हो गई व 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का समय पहले दिन की हनुक्का (Chanukah) उत्सव की भी रात थी और वहां कई लोग मौजूद थे। स्थानीय पुलिस और समाचार रिपोर्टों के मुताबिक बीच पर कई राऊंड गोलियां चलीं और पर्यटकों में भगदड़ मच गई।
🇦🇺 POLICE RAID NAVEED AKRAM'S BONNYRIGG HOME - CROWDS GATHER AS INVESTIGATORS DIG FOR THE NETWORK
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 14, 2025
Police cordoning off Naveed Akram's Sydney suburb home in Bonnyrigg. Crowds of locals watching investigators tear through the house of the Pakistani terrorist who massacred Jews on… https://t.co/q16bXl9NQi pic.twitter.com/NN8puNQHz4
