पाकिस्तान का पाखंड उजागरः "धुरंधर" बैन की लेकिन अक्षय के गाने पर बिलावल की एंट्री, वायरल Video ने मचाया तहलका !
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 02:27 PM (IST)
Islamabad: पाकिस्तान में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ पर लगे आधिकारिक बैन के बीच एक नया राजनीतिक और सांस्कृतिक विवाद सामने आ गया है। इसी बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोकप्रिय गाने FA9LA की धुन पर भव्य अंदाज़ में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब पाकिस्तान में फिल्म धुरंधर को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है। फिल्म में 1999 कंधार हाईजैक, 26/11 मुंबई आतंकी हमला और पाकिस्तान के लियारी क्षेत्र से जुड़े आतंकी नेटवर्क को दिखाया गया है, जिसे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान “भारत की नकारात्मक प्रचार फिल्म” बता रहा है।
On one hand Pakistani politicians are filing FIRs against Dhurandhar, on the other hand they are welcoming Bilawal Bhutto with the banger Dhurandhar song. Pakistanis won’t admit but they are addicted to Indian cinema and songs!
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 17, 2025
pic.twitter.com/BCsqykKSdm
दिलचस्प बात यह है कि जिस फिल्म को लेकर पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नाराज़ हैं, उसी पर अब PPP ने भी कानूनी मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने कराची की एक अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की तस्वीरों और संदर्भों का “अनधिकृत और आपत्तिजनक” इस्तेमाल किया गया है। PPP की याचिका में फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि बेनज़ीर भुट्टो की छवि का इस तरह उपयोग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी भड़काऊ है।
A song from #Dhurandhar was played during the entry of Pakistani politician Bilawal Bhutto — and that alone says a lot.
— CineAlpha (@CineAlpha1) December 17, 2025
On one hand, cases are being filed against this film in Pakistani courts.
On the other hand, they’re openly playing its songs at public events. 😭
From films… pic.twitter.com/0iKROdlsL6
उधर, पाकिस्तान में बैन के बावजूद धुरंधर अवैध डाउनलोड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए जबरदस्त चर्चा में है। लाखों लोग VPN, टेलीग्राम और पायरेसी साइट्स के माध्यम से फिल्म देख चुके हैं, जिससे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की असहजता और बढ़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एक तरफ फिल्म से जुड़ा नैरेटिव पाकिस्तान को असहज कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बिलावल भुट्टो का वायरल वीडियो इस पूरे विवाद को और प्रतीकात्मक बना रहा है—जहां सिनेमा, सियासत और सॉफ्ट पावर आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।
