भारत-जॉर्डन दोस्ती के ऐतिहासिक पलः PM मोदी को खुद गाड़ी चलाकर ले गए युवराज अल हुसैन ! Video तेजी से वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 02:43 PM (IST)
International Desk: भारत और जॉर्डन के संबंधों में गर्मजोशी को दर्शाते हुए अरब देश के युवराज अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वयं वाहन चलाकर जॉर्डन संग्रहालय लेकर गए। युवराज पैगंबर मोहम्मद के 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं। प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे। जॉर्डन प्रधानमंत्री की चार दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव है।
#WATCH | Crown Prince Al Hussein Bin Abdullah II personally drove PM Narendra Modi to the Jordan Museum as a special gesture of warmth and respect.
— Organiser Weekly (@eOrganiser) December 16, 2025
The Crown Prince is the 42nd-generation direct descendant of Prophet Mohammad. pic.twitter.com/ztJV8YVVBL
इस यात्रा के दौरान वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे। अम्मान के रस अल-ऐन इलाके में स्थित जॉर्डन संग्रहालय देश का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इसमें जॉर्डन की कुछ सबसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक और ऐतिहासिक धरोहरों का प्रदर्शन किया गया है। वर्ष 2014 में निर्मित यह संग्रहालय प्रागैतिहासिक काल से लेकर वर्तमान समय तक क्षेत्र की सभ्यतागत यात्रा को दर्शाता है। संग्रहालय में 15 लाख वर्ष पुरानी जानवरों की हड्डियां और चूना प्लास्टर से बनीं 9,000 वर्ष पुरानी ऐन गजल मूर्तियां हैं जिन्हें दुनिया की सबसे प्राचीन निर्मित मूर्तियों में शामिल किया जाता है।
⚡️ During PM Modi’s visit to Amman, Jordan’s Crown Prince Al Hussein bin Abdullah II personally drove him to the Jordan Museum.
— Nikkhil (@nikkhilbk) December 16, 2025
Worth noting, the Crown Prince is a direct descendant of Prophet Muhammad. pic.twitter.com/yfZbq9UhD4
